PURNIA NEWS : भवानीपुर में लावारिश पाये गए बच्चे को चाइल्ड लाइन के सदस्य ले गए अपने साथ, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

PURNIA NEWS,आनंद यादुका : बीते शनिवार की सुबह बोरा में बंद मिले लावारिश नवजात बालक को चाइल्ड लाइन पूर्णिया के सदस्य अपने साथ पूर्णिया लेकर चला गया है । हालांकि लावारिस बच्चे को पाने वाले निःसंतान दंपति चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता को देने से इनकार करते रहे । इस दौरान चाइल्ड लाइन के सदस्यों और लावारिश बच्चे को अस्पताल पहुंचाने वाले निःसंतान दंपति के बीच काफी देर तक झमेला भी हुआ । परन्तु भवानीपुर पुलिस के सहयोग से चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता लावारिश बच्चे को निःसंतान दंपति से लेने में सफल हो गये । लावारिश बच्चे को लेने पहुंचे चाइल्ड लाइन पूर्णिया के सदस्यों के बीच सीएचसी भवानीपुर में बहुत देर तक कहासुनी भी हो गयी थी । इस दौरान बच्चे को पाने वाले निःसंतान दम्पत्ति बच्चे को लेकर अस्पताल से अपने घर चले गए थे ।

इसके बाद चाईल्ड लाइन के सदस्यों ने भवानीपुर पुलिस के सहायता से निःसंतान दंपती के घर तेलियारी पहुंचे और बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले करने की बात कही । जिसके बाद तेलियारी गांव के ग्रामीण और निःसंतान दमपत्ति के द्वारा इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा कर दिया गया । जिसके बाद भवानीपुर पुलिस के द्वारा काफी समझाने और बच्चे को दुबारा निःसंतान दमपत्ति को दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और बच्चे को चाइल्ड लाइन के सदस्यों को दिया गया । जिसके बाद चाइल्ड लाइन के सदस्य बच्चे को लेकर पूर्णिया चला गया ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर