PURNIA NEWS: सौरभ बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, क्षेत्र में खुशी की लहर

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS शिक्षा से सबकुछ मुमकिम है, ऐसा यहां के युवा अब साबित करने लग गए हैं। प्रखंड के तथा मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के एक साधारण से परिवार का सौरभ ने अपनी मेहनत के बलपर बिहार सरकार द्वारा आयोजित कृषि सेवा की परीक्षा पासकर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गयी है तथा लोगों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देनेवालों का तांता लग गया है। माता सुनीता देवी एवं पिता सदानंद केशरी की तीन संतानों में से पहली संतान सौरभ ने मार्च 2024 में बीपीएससी द्वारा आयोजित कृषि सेवा के लिए परीक्षा दी थी।

उनका चयन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में हुआ है। सौरभ इस परीक्षा में बीसी टू में पूरे प्रदेश में प्रथम एवं जेनरल कटेगरी में 65 वां रैंक लाये हैं। मौके पर स्वजनों ने बताया कि सौरभ बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था, कुछ इसी को लेकर माता-पिता ने उसे पढाने के लिए कोई कसर नहीं छोडी। नतीजा सामने है कि वह अधिकारी बनकर सभी को गौरवान्वित किया है। सौरभ इस सफलता के लिए अपने माता-पिता, भाई-बहन, गुरूजनों, शुभचिंतकों को श्रेय देते हैं। उन्होंने हर कठिनाईयों को झेलते हुए कभी भी पढाई से समझौता नहीं किया।

माता सुनीता देवी, पिता सदानंद केशरी, बहन लवली, भाई गौरव कुमार खुशियां व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यह उनके लिए जिंदगी का सबसे बडा क्षण है। भगवान ऐसी खुशियां हर घर में दें। उनकी इस सफलता पर विधायक शंकर सिंह, प्रमुख प्रतिमा कुमारी, पूर्व प्रमुखा परीक्षण ठाकुर, पूर्व मुखिया मनोज कुमार जायसवाल, पूर्व प्रमुख अजय कुमार शर्मा, पवन कुमार, मिथुन कुमार ठाकुर, सिकंदर ठाकुर, कैलाश सिंह, अरूण पासवान, बमबम कुमार सहित सभी लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर