पूर्णिया

PURNEA NEWS/ हाजरी बनाकर शिक्षक चले गए थे घूमने, ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

PURNEA NEWS/आनंद यादुका ; भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के मध्य विद्यालय छप्पन में शनिवार को विद्यालय के शिक्षक अपनी हाजरी बनाकर घूमने चले गए थे । जिसके बाद छप्पन गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के मुख्य द्वार में ताला मारकर जमकर हंगामा मचाने का काम किया । इतना ही नहीं बाहर से घूमकर वापस लौटे शिक्षकों को जब ग्रामीणों ने विद्यालय में घुसने नहीं दिया तो विद्यालय के एक शिक्षक ने ग्रामीणों को मारने के लिए बांस का डंडा भी तोड़कर ले आया । छप्पन गांव के ग्रामीण मो० एहतेशामूल हक, मोनू कुमार, मो० एहशान, मो० इमरान, मो० मुर्शिद, मो० आशिफ सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शनिवार को हाजरी बनाकर कार से घूमने चले गए थे । जिसके बाद ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में ताला मार दिया ।
विद्यालय में ताला जड़ने के बात की जानकारी पाकर बीआरसी भवानीपुर में कार्यरत बीपीएम नीतीश कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए विद्यालय का ताला खोलवाने का काम किया । विद्यालय के जांच में बीपीएम ने कई खामियां पकड़ी । जांच में दौरान अधिकारियों ने पाया कि विद्यालय में मात्र 50 बच्चे उपस्थित थे । जबकि विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका नशाबा प्रवीण बगैर किसी सूचना के विद्यालय से गायब थी । वहीं अधिकारियों ने पाया कि विद्यालय के शिक्षक अब्दुल राजिक और तारिक मुस्तफा विद्यालय से बाहर थे । जांच के दौरान निरीक्षण पंजी एवं अन्य कोई पंजी नहीं पाया गया । विद्यालय में उपस्थिति पंजी में औसतन 300 से 350 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी जबकि भौतिक सत्यापन में महज 100 से 150 होते हैं । जांच में पहुंचे बीपीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि विद्यालय में पाए गए सभी अनियमितता की जांच रिपोर्ट बरिय अधिकारियों को जल्द दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि विद्यालय से गायब शिक्षकों एवं विद्यालय प्रधान के बिरुद्ध कार्रवाई के लिए भी बरिय अधिकारियों को लिखा जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *