PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: शिव गुरु चर्चा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, जय महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ सिंघियान

पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान स्थित सार्वजनिक शिव एवं सरस्वती मंदिर प्रांगण में विराट एक दिवसीय शिव चर्चा महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित शिव गुरु चर्चा महोत्सव में देवघर,  बांका, भागलपुर, नेपाल आदि जगहों से पहुंचे शिव शिष्यों के द्वारा श्रद्धालुओं को प्रवचन दिया गया। विराट शिव गुरु चर्चा महोत्सव के दौरान स्थानीय शिव शिष्य परिवार के द्वारा उमड़े श्रद्धालुओ के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था किया गया था।

शिव चर्चा में पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बरिष्ट शिव शिष्यों ने कहा कि शिव ही सत्य हैं, शिव ही सुंदर हैं। बाहर से पहुंचे शिव शिष्यों ने प्रवचन के दौरान कहा कि शिव को गुरु बनाकर लोग भव सागर से पार हो सकते हैं, इसलिए सबों को शिव को गुरु बनाना होगा। आयोजन के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा लगाए जा रहे हर हर महादेव की गगनभेदी नारो से ना सिर्फ आयोजन स्थल बल्कि समूचा सिंघियान गुंजायमान बना रहा।

PURNIA NEWS

वहीं इस आध्यत्मिक आयोजन को लेकर सिंघियान के अगल बगल के क्षेत्र का माहौल भी आध्यत्मिक बना रहा। आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष मकुनी मंडल,  उपाध्यक्ष सह जन सुराज नेता चन्द्रदीप सिंह, सचिव सुशील मंडल उर्फ टुनटुन, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मंडल सहित समूचे भवानीपुर के शिव शिष्य परिवार का सराहनीय सहयोग बना रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *