PURNIA NEWS: भाकपा माले की ‘बदलो बिहार महाजुटान रैली’ की तैयारी, रुपौली में बैठक आयोजित

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS भाकपा माले ने 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली ‘बदलो बिहार महाजुटान रैली’ की तैयारियों को लेकर आझोकोपा गांव में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में पार्टी के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार, एरिया कमेटी सदस्य कामरेड भगवान शर्मा, कामरेड सृजन कुमार, कामरेड बीना देवी सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और महाजुटान रैली में पटना चलने के लिए एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड विजय कुमार ने कहा कि पिछले दो दशकों से नीतीश कुमार और भाजपा की सरकारें सत्ता में हैं, लेकिन अब तक जनता को बुनियादी सुविधाएं जैसे रोटी, कपड़ा, मकान नहीं मिल पाई हैं।

उन्होंने भूमिहीन गरीबों को पांच डिसमिल बसोवास की जमीन देने की योजना की निंदा की, जो अब तक किसी गरीब को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जाति आधारित आर्थिक जनगणना में 95 लाख परिवार 200 रुपए से कम की दैनिक मजदूरी में जीने को मजबूर हैं और लघुउद्धमी योजना का लाभ सिर्फ कुछ परिवारों को ही मिला है। कामरेड विजय कुमार ने 75% आरक्षण के सवाल को भी उठाया, जिसे भाजपा ने 9वीं अनुसूची में शामिल करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन को 3000 रुपए मासिक किया जाए और जिन गरीब परिवारों को बास गीत पर्चा नहीं मिला, उन्हें दिया जाए।

इसके साथ ही, जीविका, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को सम्मानजनक वेतन देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार रहने तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा, इसलिए 2 मार्च 2025 को गांधी मैदान में लाखों की संख्या में जुटकर हम चट्टानी एकता का परिचय देंगे और बिहार की सत्ता से भाजपा-जदयू को बेदखल करेंगे। इस तैयारी के तहत रुपौली प्रखंड के दर्जनों गांवों में ग्राम बैठक, पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने सभी न्यायप्रिय, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान और महिलाओं से अपील की कि वे भारी संख्या में महाजुटान रैली में शामिल हों।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर