PURNIA NEWS : पूर्णिया में पहली बार लगेगा पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, 12-14 फरवरी तक होगा आयोजन
PURNIA NEWS : पूर्णिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना पूर्णिया में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन कर रहा है। यह कैंप 12 से 14 फरवरी 2025 तक प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी मरंगा में लगेगा। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, पूर्णिया में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्रवाई की है।
पिछले पांच महीनों में इस तरह के कैंप गया, सिवान और गोपालगंज में छह स्थानों पर आयोजित किए जा चुके हैं। कैंप में नए और पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रतिदिन 50 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे। आवेदकों को www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।