Saraswati Puja 2025 / हरनाहा गांव में होगा दो दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन

 Saraswati Puja 2025, PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह ; प्रखंड के हरनाहा गांव मे मां सरस्वती पूजा को लेकर बडे आयोजन होने जा रहे हैं । इस आयोजन में बाहर से बडे-बडे कलाकार सहित हरियाणा-पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से कुश्ती में भाग लेने पहलवान आ रहे हैं । यह आयोजन 3 एवं 4 फरवरी को होने जा रहा है । इसका उदघाटन विधायक शंकर सिंह द्वारा किया जाएगा । इस संबंध में गांव के संजय मंडल, टुनटुन साह, सुरेंद्र भगत आदि ने बताया कि श्री श्री 108 मां सरस्वती महंथ नाट्यकला समिति की ओर से यहां सरस्ती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन होने जा रहा है । इसमें दोनों दिन यहां के युवाओं द्वारा नाटक का मंचन कर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । ठीक इसी तरह दोनों दिन दंगल का आयोजन होगा, जिसमें हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों से आनेवाले बडे-बडे पहलवान अपनी पहलवानी दिखाएंगे । इसके अलावा मेला में अनेक मनोरंजन के साधन रहेंगे । उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे दोनों दिन यहां आकर कलाकारों एवं पहलवानों का मनोबल बढाएं ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर