Latest Khagaria News: लाभगांव में बेघर भूमिहीनों की हुंकार: 5 डिसमिल से कम जमीन का पर्चा मंजूर नहीं, सरकार और प्रशासन के रवैए पर फूटा गुस्सा

खगड़िया: Latest Khagaria News खगड़िया जिला अंतर्गत खगड़िया प्रखंड के लाभगांव में वर्षों से 700 से अधिक झोपड़ियों में रह रहे बेघर भूमिहीनों ने पर्चा को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया कि उन्हें 5 डिसमिल से कम जमीन का पर्चा मंजूर नहीं है। इस मुद्दे पर आज लाभगांव फील्ड में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कामरेड डोमन पासवान ने की और मुख्य रूप से सीपीआईएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय कुमार ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन 35 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था जब बाहरी जमींदार की 37 बीघा जमीन पर सीपीआईएम के नेतृत्व में गरीबों ने झोपड़ी डालकर बसना शुरू किया था।

तब से लेकर अब तक प्रशासन और जमींदारों की तमाम कोशिशों के बावजूद गरीबों ने एकता और संघर्ष के बल पर अपनी जमीन बचाए रखी है। संजय कुमार ने बताया कि सरकार ने खुद विधानसभा में जवाब देते हुए 5 डिसमिल जमीन देने और उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण का आश्वासन दिया था, और लाभगांव के भूस्वामी को जमीन का भुगतान भी कर दिया गया है, लेकिन अब तक पर्चा नहीं दिया गया, जो प्रशासन की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी गरीबों को गुमराह कर 3 डिसमिल या उससे कम जमीन के पर्चे के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार का निर्णय 5 डिसमिल का है। इस बैठक में हजारों लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो अंचलाधिकारी और समाहर्ता कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने यह भी मांग की कि जिन परिवारों में अब बालिग बेटों के नए परिवार बन चुके हैं, उनका भी सर्वे कर नए यूनिट जोड़कर जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाए। बैठक में डीसीएम संजीव कुमार, चंद्रकला देवी, कौशल्या देवी, अदालत पासवान, रामबिलास पासवान समेत कई लोगों ने विचार रखे और प्रशासन को चेतावनी दी कि बेघर भूमिहीनों के अधिकार की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर