पूर्णिया

PURNIA NEWS अमौर, 18 जनवरी: किराना दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख की संपत्ति हुई राख

PURNIA NEWS अमौर, 18 जनवरी: अमौर थाना क्षेत्र के शिव दुर्गा मंदिर परिसर स्थित एक किराना दुकान में बीती रात लगी भीषण आग में करीब 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी देते हुए पिड़ित दुकानदार सुशील कुमार साह ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन सुबह 4:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है।

जब तक वह मौके पर पहुंचे, आग की लपटें काफी ऊँची उठ रही थीं। ग्रामीणों के मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, और तत्पश्चात अमौर थाना को सूचित किया गया। मौके पर एक छोटी दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में असमर्थ रही। फिर बायसी से एक बड़ी दमकल गाड़ी आई और दोनों गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान, नकद रुपए और खाता-बही जलकर राख हो गया। दुकानदार ने इस आग की घटना में 25 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है। पिड़ित दुकानदार ने राज्य सरकार से आर्थिक राहत की मांग की है। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी भाई आबू कैस ने जिला प्रशासन से दुकानदार को जल्द से जल्द राहत देने की अपील की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *