Latest Khagaria News: खगड़िया के अलौली अंचल में बिहार राज्य किसान सभा का सम्मेलन सम्पन्न, राजेन्द्र वर्मा अध्यक्ष और रंजित यादव सचिव निर्वाचित

खगड़िया: Latest Khagaria News आज खगड़िया जिले के अलौली अंचल के बुढ़ौरा गांव में बिहार राज्य किसान सभा का अंचल सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जो जिला का चौथा अंचल सम्मेलन रहा। सम्मेलन की शुरुआत किसान सभा के संयुक्त सचिव कॉमरेड संजय कुमार द्वारा झंडोत्तोलन से हुई, जबकि कार्यवाही कॉ. राजेन्द्र वर्मा और सुरेन्द्र पासवान की दो सदस्यीय अध्यक्षमंडली के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। उद्घाटन संबोधन में संजय कुमार ने वर्तमान किसान मुद्दों पर प्रकाश डाला, वहीं अंचल सचिव रंजित कुमार यादव ने रिपोर्ट पेश की, जिस पर चार साथियों ने विचार रखे।

इसके बाद 15 सदस्यीय अंचल किसान कौंसिल का गठन किया गया, जिसमें राजेन्द्र वर्मा को अध्यक्ष और रंजित कुमार यादव को सचिव सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही आगामी 7 सितम्बर 2025 को गोगरी के सोनडीहा में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 13 प्रतिनिधियों का चुनाव भी किया गया। यह सम्मेलन कुल 2502 सदस्यता के आधार पर निर्वाचित 25 प्रतिनिधियों की पूर्ण उपस्थिति में, भारी बारिश के बावजूद उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर