खगड़िया: Latest Khagaria News आज खगड़िया जिले के अलौली अंचल के बुढ़ौरा गांव में बिहार राज्य किसान सभा का अंचल सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जो जिला का चौथा अंचल सम्मेलन रहा। सम्मेलन की शुरुआत किसान सभा के संयुक्त सचिव कॉमरेड संजय कुमार द्वारा झंडोत्तोलन से हुई, जबकि कार्यवाही कॉ. राजेन्द्र वर्मा और सुरेन्द्र पासवान की दो सदस्यीय अध्यक्षमंडली के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। उद्घाटन संबोधन में संजय कुमार ने वर्तमान किसान मुद्दों पर प्रकाश डाला, वहीं अंचल सचिव रंजित कुमार यादव ने रिपोर्ट पेश की, जिस पर चार साथियों ने विचार रखे।
इसके बाद 15 सदस्यीय अंचल किसान कौंसिल का गठन किया गया, जिसमें राजेन्द्र वर्मा को अध्यक्ष और रंजित कुमार यादव को सचिव सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही आगामी 7 सितम्बर 2025 को गोगरी के सोनडीहा में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 13 प्रतिनिधियों का चुनाव भी किया गया। यह सम्मेलन कुल 2502 सदस्यता के आधार पर निर्वाचित 25 प्रतिनिधियों की पूर्ण उपस्थिति में, भारी बारिश के बावजूद उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

